India Republic Day:कल यानी 26 जनवरी को है गड़तंत्र दिवस।
26 जनवरी 1950 को ही हमारे देश का सविधान लागू हुआ था।यह एक राष्ट्र पर्व है।
देखना यह है कि मोदी सरकार किस प्रकार से कल गड़तंत्र दिवस मनाएंगे । वही दूसरी तरह किसान मोर्च खत्म होने का नाम नही ले रहा।

इस साल के गड़तंत्र दिवस में काफी अनूठी चीजे देखने को मिलेंगी। लोगो को इस बार कई चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी।
इस बार गड़तंत्र दिवस की परेड में भारत की पहली महिला फाइटर पायलट अंडमान ओर निकोबार द्वीप समूह में सैनिको की भागीदारी वायु सेना में शामिल राफेल लड़ाकू विमानों द्वारा फ्लाई पास्ट ने बने केंद्र शासित प्रदेश लदाख की एक झांकी लोगो को रोमांचत करेगी।
५ दसक में इस पहली बार होगा कि 72वे गड़तंत्र दिवस परेड में कोई भी चीफ गेस्ट नही होगा।
इस बार आर्मी के वेटरन्स मोटर साईकिल स्टंट दिखाने वाले परेड का हिस्सा नही होंगे।
कोरोना प्रतिबंद के लिए गए फैसले।
कोरोना प्रतिबंधों के कारण परेड की लंबाई को भी कम कर दिया गया है।
इस बार परेड लाल किले से पहले ही नेशनल स्टेटडिम पर ख़त्म हो जाएगी।
कोरोना की वजह से इस बार मार्चिंग दस्ते की संख्या को १४४ से घटाकर ९६ कर दिया गया है।
इससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन हो सकेगा ।
Dhaniyawad,
India Republic Day