INDIA VS ENGLAND 3rd TEST(AHMEDABAD): भारत बनाम इंग्लैंड तीस्ता दिन भारत और इंग्लैंड का स्कोर सीरीज में 1-1 । भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है।यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमे 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यह स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है। इसी बीच एक बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।

स्टेडियम में जहाँ के नियम अहमदाबाद क्रिकेट अस्सोसीएसन(ACA) की वेबसाइट पर साफ लिखा है स्टेडियम के नियम । जैसे 6 फ़ीट की दूरी को कायम रखना और मास्क लगाना ।लेकिन इनमेसे कोई भी नियम हमे स्टेडियम में देखने को नही मीले।
World Record Of Most Expensive Birthday Party In The World!
कोरोना जैसे काल की बढ़ती दिक्कतों से पूरी दुनिया बेहाल है।जहा अमेरिका में कोरोना से मरने वालो की संख्या 5 लाख पहुच चुकी है। वही इतनी मोते तो विस्व युद्ध 1-2 में भी नही हुई थी उतनी अमेरिका को 1 साल में गवानी पड़ी।
कोरोना मुम्बई में भी कहर ढाने लगा है 1 फरवरी से लोकल ट्रेन चालू होने से कोरोना के केस बढ़ गए है जिससे वह लोकडाउन फिर से लग गया है।
कोरोना जैसी महा मारी से दूर रहे और अपना ध्यान रखें। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के तिसरे दिन अहमदाबाद में दिखी यह बड़ी लापरवाही।