jubin nautiyal biography hindi : जुबीन नौटियाल जी हा दोस्तो आज हम बात करने वाले है हम सबके पसंदीदा सिंगर जुबिन नौटियाल की क्या रहा स्ट्रगल कितने साल मेहनत की पहला ब्रेक किसने दिया कब मिला इत्यादि जुबिन की लाइफ से जुड़ी इन्ही बातो से आज हम आपको रूबरू करने जा रहे है तो बने रहिए हमारे साथ teckguy.in
Main Jis Din Bhula Du | | Jubin Nautiyal |Rochak Kohli |Lyrics 2021
Jubin Nautiyal

जुबिन नौटियाल
जन्म :- albumalbumalbumalbumalbumalbumalbum१३ जून १९८९ (आयु ३१ )
albumalbumalbumalbumalbumalbumalbumalbu देहरादून , उत्तराखंड , भारत
शैलिया :- biographybiographybiographybiographybi भारतीय शास्त्रीय पॉप
biography biography biography biography biograरॉक ऑर्थैंटिक बेटस एडम
वाघ यंत्र :- Jubin Nautiyal Jubin Nautiyal Jubin Nautiyal वोकल्स ,गिटार
सक्रीय वर्ष :- Jubin Nautiyal Jubin Nautiyal Jubin Nauti २०२१ – वर्तमान
Jubin Nutiyal Biography
जुबिन नोटियाल की जीवनी |

जुबिन का जन्म 14 जून 1989 को देहरादून में हुआ । जुबिन के पापा का नाम रामसरन नौटियाल और माता का नाम नीना नौटियाल ।
जुबिन के मुताबिक उन्होंने अपनी लाइफ का पहला सॉन्ग एक प्यार का नगमा सुना और वो भी उनके पिता जी ने अपनी गोद में बिठा के सुनाया था ।जुबिन को बचपन से ही म्यूजिक में इंट्रेस्ट था । स्कूल लाइफ में उनका म्यूजिक पर बहुत ज्यादा फोकस रहा स्कूलिंग में ही जुबिन ने गिटार पियानो इत्यादिबजाना सिख लिया था ।
जुबिन को बहुत कम उम्र में ही पता चल गया था की उनको अपने आगे कि लाइफ में करना क्या है । जुबिन नौटियाल जब अपने स्कूल डेज में थे तब वो इवेंट्स स्टेज परफॉर्मेंस किया करते थे जिससे की उनके आस पास का जो भी सर्किल था वह उनको बहुत सपोर्ट करता था खास करके उनकी फैमिली ने उनको बहुत सपोर्ट किया है ।
स्कूलिंग करने के बाद जुबिन मुबई आ जाते है और मुबई के मितिबाय कॉलेज में एडमिशन लेते है । पढ़ाई भी साथ साथ चली थी और मुबई और म्यूजिक इंडस्ट्री दोनो को समझने की प्रक्रिया भी चालू थी । (jubin nautiyal biography hindi)
Jubin Nutiyal Struggle
जुबिन कई लोगो के साथ मिले उनके साथ अलग अलग तरह का म्यूजिक सीखना शुरू किया । बहुत सारी मेहनत और कॉन्टैक्ट्स लगाकर एक दिन जुबिन को यशराज स्टूडियो में अ आर रहमान सर से मिलने का मौका मिला जुबिन ने उनको गए कर सुनाया तो रहमान सर ने जुबिन को कहा की अभी तुम्हारी आवाज़ डेवलप हो रही है उन्होंने कहा तुम्हारी आवाज़ अच्छी है तुम्हे इस पर और भी ज्यादा काम करना चाहिए जुबिन ने भी उनकी बातो पर ध्यान दिया और वो वापस देहरादून आ गए और अपना कॉलेज का ट्रांसफर देहरादून के लोकल कॉलेज में करा लिया ।
और जुबिन अपनी स्टडी के साथ साथ म्यूजिक में अपने आप में इंप्रूवमेंट करते रहे जब जुबिन 30 साल के हो गए तब वो फिर से मुंबई आए और अपने एक गिटार के साथ काम की खोज में निकल लिए जुबिन बिना अपॉइमेंट्स के म्यूजिक डायरेक्टरों से मिलते उनमें से कुछ से बात हो पति और कुछ से नहीं यही दौर चलता रहा फिर जुबिन को स्क्रैच सॉन्ग गाने का मौका मिला स्क्रैच सॉन्ग यानी की जो डेमो सॉन्ग होता है वही जुबिन ने 150से ज्यादा स्क्रैच सॉन्ग गाए ।
उन्ही में से जुबिन ने एक मेहरबानी करके एक स्क्रैच गया था जिसके 6 , 7 महीने बाद वह स्क्रैच घूमते घूमते जी म्यूजिक कंपनी फिर फिल्म की टीम और उसके बाद अक्षय कुमार सर के पास पहुंचा ।
अक्षय कुमार सर ने आवाज सुनते ही कह दिया की मुझे अपनी फिल्म में यही सॉन्ग और यही सिंगर चाहिए । यहाँ जुबिन को पहला ब्रेक मिला इससे पहले रिलीज हुआ था एक मुलाकात को वायरल हुआ और जिससे जुबिन को लोग जानने भी लगे थे फिर उसके बाद आया मेहरबानी को की उनको पहले मिला था ये भी सॉन्ग हित हुआ ।
और उसके बाद जुबिन बॉलीवुड में जाने जाने लगे बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और नई आवाज मिली जुबिन के रूप में उसके बाद जुबिन ने बहुत से हिट्स दिए और वो आज बॉलीवुड के स्टेबलिस्ड सिंगर है ।
जुबिन का कहना है की आपको जिंदगी में कितना भी फेलियर मिले सक्सेस मिले कभी भी नाराज नहीं होना चाहिए आपका जो है वो आपको जरूर मिलेगा और जो आपका नही है आप उसे कभी पा नही सकते । (jubin nautiyal biography hindi)
जुबिन उन लोगो के लिए यह कहते है जो लोग बॉलीवुड में आना चाहते है पहले तो आप ट्रैनिंग लेकर आए हालाकि ऐसे बहुत से सिंगर है जो की बिना ट्रैनिंग लिए भी सक्सेस फुल है मगर ट्रैनिंग आपको कभी नुकसान नहीं करेगी आपको टेक्निलाइटिस की जानकारी होना जरूरी है तभी तो आप डायरेक्टर की बाते समझ पाएंगे और उनका यह भी कहना है की जो भी काम आपको मिला उसको आप अपने पूरे दिल से करिए यही थी हमारे आज के मशहूर सिंगर जुबिन की बायोग्राफी ।