Welcome,दोस्तो आज हम बात करने वाले है एक ऐसे इम्पोर्टेन्ट टॉपिक के बारे में जो की हमारी ओर आपकी प्राइवेसी से जुड़ा हुआ है।(WhatsApp New Privacy Policy)
दोस्तो WhatsApp कोन use नही करता शायद ही कोई हो। WhatsApp हमारी लाइफ से इस कदर जुड़ गया है।
कि इससे बाहर आना काफी मुश्किल है हो सकता है WhatsApp इस्तेमाल ना करे पर इसे मिस जरूर करेंगे ।
दोस्तो आज बात करेंगे व्हाट्सअप के प्राइवेसी अपडेट को लेकर ।
बहुत लोग कन्फ्यूज्ड है इसके अपडेट और पालिसी की लेकर हम आज व्हाट्सअप की सारी पालिसी से रूबरू होंगे ।
WhatsApp Privacy Policy 2021
दोस्तों आपके WhatsApp के नई Terms and condition आ गए है।
हो सकता है अभी आप ने उसे agree नही किया हो और काफी लोगों ने agree कर भी दिया हो।
अगर अपने WhatsApp के नई terms and conditions को एग्री कर दिया है। मतलब अपने नीचे बताये गए चीजो के लिए भी agree कर दिया है|
यह information बहुत जरूरी है तो इसे आप ध्यान से पढ़े और अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। WhatsApp के अनुसार आप किसी यक्ति को मैसेज भेजते है और उस तक वह मैसेज पहुच गया है और उसने वह मैसेज अभी तक देखा नही है|
तो वह मेसेज WhatsApp के server में 30 दिनों तक रहता है अगर वह मैसेज देख लेता है तो मैसेज WhatsApp के server से डिलीट हो जाता है।
Device and connection information

दोस्तो जब आप अपने फ़ोन में व्हाट्सअप इनस्टॉल करते है तो वह आपसे जो इनफार्मेशन लेता है वो यह है।
आपका device name, model, आपकी connection speed, device type(Android-IOS),battery level, browser information, network name.
WhatsApp Location Services

व्हाट्सअप में दोस्तो लोकेशन share करने का बजी feature मिलता है दोस्तों व्हाट्सअप आपकी लोकेशन भी लेता है |
उसने यह साफ साफ मेंशन किआ है अगर आप अपनी location किस के साथ share करते है तो ओर अगर नही कर तो ?
अगर आप अपनी location किसी के साथ साझा नही करते तो भी व्हाट्सअप आपका IP Address, लेता है|
और आपकी general location को सेव करता है|
Note – अगर अपने व्हाट्सअप की नई पालिसी को agree नही किआ तो आपका व्हाट्सअप account डिलीट हो जाएगा 8 Feb. 2021, तक।
जैसा कि आप सब जानते है कि व्हाट्सअप Facebook की कंपनी है ओर privacy को लेकर Facebook का नाम अच्छा नही है।
अगर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते है तो Facebook आपकी क्या क्या इन्फॉर्मेशन लेग ?
अगर आप व्हाट्सअप इस्तेमाल करते है और फसबूक इस्तेमाल नही भी करते है तो फ़ेसबुक आपका मोबाइल नंबर, आपकी location, आपका transaction data आदि save करता है।
WhatsApp Third-Party Banner Ads

व्हाट्सअप अभी भी किसी भी थर्ड पार्टी के एड्स व्हाट्सअप पर नही दिखाएंगे पर उन्होंने कहा है
“अगर हम करते है तो privacy policy को अपडेट करेंगे ।”
दोस्तो इसके chance बढ़ जाते है कि व्हाट्सअप पर भी एड्स आएंगी।
Minimum age to Use WhatsApp

व्हाट्सअप इस्तेनल करने के लिए मिनिमयम ऐज जो है वो है 16 साल।
आपको व्हाट्सअप इस्तेमाल करने के लिए आपकी आगे कम से कम 16 साल होनी चाहिए ।
Banning

अगर आप भी उल्टी सीधी चीजे फॉरवर्ड करते है|
या अफवाह फैलते है तो व्हाट्सअप आपका एकाउंट आपको बिना बताए बन्द कर देंगे ।
बिना आपको बताये (notification diye) तो यह थे|
व्हाट्सअप के terms and conditions तो जितना हो सके इसे शेयर करे व्हाट्सअप पर ही ताकि लोगो को व्हाट्सअप के बारे में पता चले।
यहां सवाल आपकी Privacy का है।
Also Rread,